Kapil Sharma की Mother का खुलासा, इसकी बीवी Ginni Chathrath मुझे घर बैठने नहीं देती | Boldsky

2021-12-02 1

On the day of comedian Kapil Sharma's show, the stars come to promote their upcoming project. Recently, Abhishek Bachchan and actress Chitrangada Singh reached the show for the promotion of their film 'Bob Biswas'. In front of Abhishek, Kapil Sharma's mother said something that surprised even the actor. Actually, Kapil's mother said that his daughter-in-law Ginni does not allow पher to sit at home, after all, why did she tell you so.Actually, in the latest episode of Kapil's show, his mother was sitting among the audience. Meanwhile, Kapil jokingly told his mother that, 'Ever since she got married, she doesn't spend time with her daughter-in-law, but stays on the sets all day.' To this his mother replied that his daughter-in-law Ginni Chatrath does not allow him to sit. His mother said, "The daughter-in-law does not let me sit, what should I do?" After this Kapil immediately falls silent and his mother further says, "She says go on the show soon." His mother laughed again and said, "She removes the suit early, already. Come like this." Everyone present on the show starts laughing after listening to Kapil's mother.

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आए दिन स्टार्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की प्रमोशन करने के लिए आते हैं। हाल में ही अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह अपनी फिल्म 'बॉब बिस्वास' की प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे। अभिषेक के सामने ही कपिल शर्मा की मां ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे एक्टर भी हैरान रह गए। दरअसल, कपिल की मां ने कहा कि उनकी बहू गिन्नी उन्हें घर बैठने ही नहीं देती आखिर क्यों कहा उन्होंने ऐसा आइए आपको बताते हैं। दरअसल, कपिल के शो के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों के बीच उनकी मां बैठी थीं। इसी बीच कपिल ने अपनी मां से मजाक में कहा कि, 'जब से उनकी शादी हुई है, वह अपनी बहू के साथ समय नहीं बिताती हैं, लेकिन पूरे दिन सेट पर रहती हैं।' इस पर उनकी मां ने जवाब में कहा कि, उनकी बहू गिन्नी चतरथ उन्हें बैठने नहीं देती हैं। उनकी मां ने कहा, "बहू मेरे को बैठने नहीं देती, मैं क्या करूं?" इसके बाद कपिल तुरंत चुप हो जाते हैं और उनकी मां आगे कहती हैं, "वो कहती है जल्दी जाओ शो पर।" उनकी मां ने फिर हंसते हुए कहा, "वो जल्दी सूट निकाल देती है, पहले ही। ऐसे ही करदी आ।"कपिल की मां की बात सुन शो पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते है। यहां कपिल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में अपने कॉलेज की दोस्त गिन्नी चतरथ के साथ शादी की थी और अगले साल एक बेटी के पिता बने। एक साल बाद गिन्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। अब कपिल अपनी फैमिली के साथ खुश है और उनका शो भी अच्छा चल रहा है।

#KapilSharmaMotherOnGinni